इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान आज होगा। नई कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए ही रहेगा। दावेदारी की दौड़ में टाटा संस कंपनी सबसे आगे मानी जा रही है, जबकि पतंजलि आयुर्वेद रेस से बाहर हो गई है। हालांकि, उसे भी प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
इनके अलावा रिलायंस जियो, बायजू, अन-एकेडमी, और ड्रीम इलेवन जैसी कंपनियां भी रेस में हैं। इस बार कोरोना के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। यह टूर्नामेंट पूरी तरह से बायो-सिक्योर माहौल में होगा।
बाबा रामदेव ने पतंजलि की दावेदारी से इनकार किया
बाबा रामदेव का कहना है कि पतंजलि कंपनी तभी स्पॉन्सरशिप के लिए आगे आएगी, जब कोई दूसरी भारतीय कंपनी आगे नहीं आती है। उन्होंने इस दावे का खंडन किया कि पतंजलि ने स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाई है।
सालाना 440 करोड़ रुपए देने वाली चाइनीज कंपनी वीवो से करार तोड़ा
चीन के साथ तनाव के कारण देशभर में चीनी कंपनियों का बायकॉट किया जा रहा है। इसी के चलते हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर से चीनी मोबाइल कंपनी वीवो को हटाया था। वीवो का आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए 2190 करोड़ रुपए के साथ 5 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। कंपनी सालाना 440 करोड़ रुपए देती थी।
यह कॉन्ट्रैक्ट 2018 से 2022 तक का था। बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो वीवो के साथ एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया है। यह 2021 से 2023 तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
बोर्ड ने टाइटल स्पॉन्सरशिप की रकम 100 करोड़ रुपए कम की
बीसीसीआई ने भारतीय मूल की कंपनियों को लुभाने के लिए स्पॉन्सरशिप की रकम को पहले की तुलना में कम कर दिया है। पहले यह रकम 440 करोड़ रुपए सालाना थी, लेकिन बोर्ड ने इसको अब 300 से 350 करोड़ रुपए सालाना कर दिया है।
स्मिथ की गैरमौजूदगी में उनादकट कप्तानी करेंगे
जयदेव उनादकट नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। स्मिथ आईपीएल के शुरुआती हफ्ते में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उस समय वे आइसोलेशन में होंगे। वहीं, अफगानिस्तान में शापेजा क्रिकेट लीग 6 से 18 सितंबर तक होगी। इसलिए अफगान खिलाड़ी भी आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं।
दुबई नहीं, अबु धाबी में होगा केकेआर का बेस
केकेआर टीम 20 या 21 अगस्त को यूएई रवाना होगी। उसका बेस अबु धाबी का द रिट्ज-कार्लटन होटल होगा। इस होटल में केकेआर के मालिक शाहरुख खान की हिस्सेदारी है। खिलाड़ी बायो-सिक्योर बबल में रहेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g7Zw67
https://ift.tt/3h9Gptu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.