असम विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और भाजपा विधायक अमीनुल हक लश्कर प्लाज्मा डोनेट करने वालों से मिलने उनके घर जा रहे हैं। साथ ही डोनर के पैर धोकर उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं। दरअसल, असम में भाजपा के एकमात्र मुस्लिम विधायक लश्कर हाल ही में कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं। इसलिए अब वे लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
हाल ही में लश्कर काछार जिले के सोनाई इलाके में प्लाज्मा डोनेट करने वाले नाबिदुल इस्लाम के घर पहुंचे। यहां उन्होंने नाबिदुल को एक स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इसके बाद नाबिदुल के पैर धोकर कहा- ‘‘मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा। मैं जीवित रहने और कोरोना से लड़ने में कामयाब रहा, क्योंकि कोई प्लाज्मा दान करने के लिए राजी हो गया था। मैं प्लाज्मा डोनेट करने वाले सभी लोगों का कर्जदार हूं। इस कारण मैंने उनसे मिलने और उनके पैर धोकर सम्मानित करने का फैसला किया है।’’
उन्होंने कहा- सिल्चर मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थैरेपी से ठीक होने वाला मैं पहला कोरोना मरीज था। अब मुझे ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।
ज्यादा से ज्यादा लोग प्लाज्मा डोनेट करें
अमीनुल हक ने कहा, ‘‘सिल्चर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण से अब तक 125 लोग ठीक हुए हैं, लेकिन 18 साल की उम्र से 55 साल के व्यक्ति ही प्लाज्मा दान कर सकते हैं। हालांकि, प्लाज्मा दान करने को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है इसलिए मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मानव सेवा में अपना योगदान दें।’’
प्लाज्मा से लोगों के स्वास्थ्य में सुधार
प्लाज्मा डोनर नाबिदुल इस्लाम कहते हैं- ‘‘मैं एक आम आदमी हूं। यह सोच भी नहीं सकता कि मेरे एक छोटे से योगदान के लिए एक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मेरे पैर धोएंगे। मैं उनकी इस अद्भुत कोशिश के लिए आभारी हूं। इससे हम सबको अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलेगी।’’
देश के कई राज्यों में कोरोना मरीजों का प्लाज्मा थैरेपी से इलाज किया जा रहा है। दावा है कि प्लाज्मा से लोगों के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिल रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CBVzsH
https://ift.tt/3h7fHSj
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.