शनिवार, 15 अगस्त 2020

मोदी ने आज 86 मिनट का भाषण दिया, यह उनकी तीसरी सबसे बड़ी स्पीच; सबसे लंबा संबोधन 2016 में 96 मिनट का था

74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सातवीं बार लाल किले से झंडा फहराया और 86 मिनट तक देश को संबोधित किया। यह उनकी तीसरी सबसे बड़ी स्पीच रही। इससे पहले 2019 में 93 मिनट बोले थे। वहीं, 2016 में 96 मिनट देश को संबोधित किया था। यही इनका अब तक का सबसे लंबा भाषण था। मोदी 7 साल में लाल किले से 9 घंटे 24 मिनट बोल चुके हैं।

2015 में नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा था
प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में 86 मिनट तक अपनी बात देश के लोगों के सामने रखी थी और पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा था। नेहरू ने लाल किले से 1947 में 72 मिनट का भाषण दिया था।

मनमोहन ने लाल किले से 10 बार देश को संबोधित किया
उधर, मनमोहन सिंह ने लाल किले से 10 बार देश को संबोधित किया। उनका भाषण दो बार ही 50 मिनट का रहा। बाकी आठ बार भाषण का समय 32 से 45 मिनट के बीच ही रहा।

वाजपेयी ने 6 बार देश को संबोधित किया
अपने भाषणों के लिए मशहूर रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ज्यादा लंबे भाषण नहीं दिए। उन्होंने छह बार लाल किले से देश को संबोधित किया। उन्होंने 1998 में 17 मिनट, 1999 में 27 मिनट, 2000 में 28 मिनट, 2001 में 31 मिनट, 2002 में 25 मिनट और 2003 में 30 मिनट का भाषण दिया।

74वें स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1. मोदी ने 30 बार आत्मनिर्भर शब्द का जिक्र किया, कहा- कोरोना इतनी बड़ी विपत्ति नहीं कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को रोक पाए

2. प्रधानमंत्री ने कहा- भारत में 3 कोरोना वैक्सीन की टेस्टिंग अलग-अलग चरणों में है, हर भारतीय तक कम समय में वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी पूरी

3. हम 15 अगस्त को आजाद हुए, पर लालकिले पर पहली बार तिरंगा 16 अगस्त को फहराया; माउंटबेटन ने भी सलामी दी थी



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
PM Modi Longest Speech Update | Independence Day 2020 Swatantrata Diwas News | All You Need To Know About India Prime Minister Modi Speech With Photos


from Dainik Bhaskar /national/news/pm-modi-longest-speech-update-independence-day-2020-news-all-you-need-to-know-about-india-prime-minister-speech-with-photos-127619856.html
https://ift.tt/3kMOiYk

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post