सोमवार, 3 अगस्त 2020

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री बोले- जनता चीन के सामान का बायकॉट कर रही, लेकिन आईपीएल में चायनीज कंपनियां स्पॉन्सर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने चीन के सामान के बायकॉट के बीच आईपीएल के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में चीन के विरोध के बावजूद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट में वीवो जैसी चाइनीज कंपनियों को स्पॉन्सरशिप की इजाजत दे दी। इस साल आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा।

अब चीन को भी कमजोरी पता चल जाएगी
उमर अब्दुल्ला ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'कोई बड़ी बात नहीं कि चीन मन ही मन इस बात पर खुश हो रहा होगा कि हम वहां से मिलने वाले निवेश, स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग को लेकर कितने कन्फ्यूज हैं। इस बात पर हमेशा शक रहता है कि क्या हम वाकई चीन की कंपनियों के बिना मैनेज नहीं कर सकते? अब चीन को भी कमजोरी पता चल जाएगी।'

'चीन की घुसपैठ की वजह से एक तरफ लोग उसके सामान का बायकॉट कर रहे हैं। दूसरी तरफ आईपीएल में चीन को छूट दी जा रही है। मुझे उन लोगों के लिए अफसोस हो रहा है, जिन्होंने अपने मेड इन चाइना टीवी बालकनी से फेंक दिए थे।'

चीन के मुद्दे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. भारत ने 47 और चीनी ऐप बैन किए; टिकटॉक के बाद पबजी समेत 275 ऐप्स पर भी लग सकती है रोक

2. डिजिटल स्ट्राइक से चीन के तेवर ढीले: चीन के राजदूत ने कहा- हमारी इकोनॉमी एक दूसरे पर टिकी हैं, इन्हें अलग करने से नुकसान होगा



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस बात पर हमेशा शक रहता है कि चीन की कंपनियों के बिना क्या हम वाकई मैनेज नहीं कर सकते? (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DwMgdK
https://ift.tt/39N3BLq

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post