जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने चीन के सामान के बायकॉट के बीच आईपीएल के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में चीन के विरोध के बावजूद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट में वीवो जैसी चाइनीज कंपनियों को स्पॉन्सरशिप की इजाजत दे दी। इस साल आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा।
अब चीन को भी कमजोरी पता चल जाएगी
उमर अब्दुल्ला ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'कोई बड़ी बात नहीं कि चीन मन ही मन इस बात पर खुश हो रहा होगा कि हम वहां से मिलने वाले निवेश, स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग को लेकर कितने कन्फ्यूज हैं। इस बात पर हमेशा शक रहता है कि क्या हम वाकई चीन की कंपनियों के बिना मैनेज नहीं कर सकते? अब चीन को भी कमजोरी पता चल जाएगी।'
'चीन की घुसपैठ की वजह से एक तरफ लोग उसके सामान का बायकॉट कर रहे हैं। दूसरी तरफ आईपीएल में चीन को छूट दी जा रही है। मुझे उन लोगों के लिए अफसोस हो रहा है, जिन्होंने अपने मेड इन चाइना टीवी बालकनी से फेंक दिए थे।'
BCCI/IPL governing council has decided to retain all sponsors including the big Chinese ones. I feel bad for those idiots who threw their Chinese made TVs off their balconies only to see this happen.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 2, 2020
चीन के मुद्दे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. भारत ने 47 और चीनी ऐप बैन किए; टिकटॉक के बाद पबजी समेत 275 ऐप्स पर भी लग सकती है रोक
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/while-people-boycott-chinese-products-ipl-to-retain-chinese-sponsors-says-omar-abdullah-127580249.html
https://ift.tt/2BRGUsS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.