क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में भीड़ एक वीआईपी काफिले पर हमला करती दिख रही है। काफिले के साथ मौजूद पुलिस बल भीड़ पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है।
28 अक्टूबर से बिहार विधानसभा चुनावों की वोटिंग शुरू होनी है। दावा है कि इसी चुनाव के लिए जब जदयू प्रमुख नीतीश कुमार वोट मांगने गए। तो जनता ने उन पर इस तरह अपना गुस्सा निकाला। वीडियो के साथ कैप्शन शेयर किया जा रहा है - नीतीश कुमारजी आप इतना अच्छा काम करते ही क्यों हो
बिहार की जनता आपका न जाने कब से स्वागत करने के लिए खड़ी इंतज़ार कर रही थी...
और जैसे ही स्वागत करने का समय आया आप जनता के बीच से भाग खड़े हुए।
ऐसे कैसे चलेगा सुशासन बाबू
और सच क्या है ?
- इंटरनेट पर हमें हाल की ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान नीतीश कुमार पर हमला हुआ।
- वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें ‘आज तक’ न्यूज चैनल के फेसबुक पेज पर भी यही वीडियो मिला। यहां वीडियो 2 साल पहले अपलोड किया गया है। हालांकि, ये बात सच है कि जिस काफिले पर हमला हुआ वो नीतीश कुमार का ही था।
- पड़ताल के दौरान हमें न्यूज एजेंसी ANI का एक ट्वीट भी मिला। जिससे पुष्टि होती है कि नीतीश के काफिले पर हमले का मामला 2 साल पुराना है।
Attack on Bihar CM Nitish Kumar's convoy matter: State govt forms an investigation team to investigate the case.Patna Zonal IG Nayyar Hasnain Khan and Patna Divisional Commssioner Anand Kishore also in the investigating team.
— ANI (@ANI) January 12, 2018
- साफ है कि वायरल वीडियो में भीड़ नीतीश कुमार के काफिले पर ही हमला कर रही है। लेकिन, ये घटना 2 साल पुरानी है। इसे हाल ही का बताकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3obN9el
https://ift.tt/2FNSzuI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.