उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4605 हो गई है। इनमें 1704 ही एक्टिव मरीज बचे हैं। राहत की खबर यह है किसोमवार को 147 मरीजों को स्वस्थ होने परअस्पतालों से घर भेजा गया। अब तक प्रदेश में 2783 लोगस्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। तब्लीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना मरीजों की संख्या 1290 हो गई है। राज्य में अब तक 118 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।इस बीच,लॉकडाउन में फंसे यूपी के प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस की तरफसे एक हजार बसें उपलब्ध कराने के पत्र पर यूपी सरकार ने मंजूरी दी। आज10 बजे तक बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट और ड्राइवरों के लाइसेंस समेत सभी दस्तावेज लखनऊ डीएम ऑफिस में जमा करने को कहा था। इसे लेकरप्रियंका गांधी के निजी सचिव का कहना थाकि सरकार का यह कदम राजनीति से प्रेरित लगता है।
सरकार के फैसले परप्रियंका गांधीके निजी सचिव ने जवाब दिया
कांग्रेस की ओर से एक हजार बसें उपलब्ध कराने के पत्र पर यूपी सरकार और प्रियंका गांधी के बीच लेटर वार शुरू हो गया है। पहले सरकार ने बसों की सूची मांगी, इसके बादसभी दस्तावेज जमा करने को कहा गया है। देर रात प्रियंका गांधी के निजी सचिव की ओर से पत्र जारी कर कहा गया कि आपने 1000 बस तमाम दस्तावेजों समेत लखनऊ में सुबह 10 बजे बसें हैंडओवर करने की बात कही है। उन्होंने लिखा कि 1000 खाली बसें लखनऊ भेजना ना सिर्फ समय की बर्बादी और संसाधन की बर्बादी है, बल्किआपकी सरकार की यह मांग पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित लगती है।
इससे पहले यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर सेएक हजार बसों केफिटनेस प्रमाण पत्र और ड्राइवरों का पूरा ब्योरा मांगा गया था।उन्होंने लिखा थाकि कृपया समस्त बसों समेत उनका फिटनेस सर्टिफिकेट औरचालक के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ परिचालक का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों ने कहा- वहां से न भागते तो भूखों मर जाते
वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 पहुंच गई है। जहां 68 लोग स्वस्थ हुए हैं तो 4 लोगों की मौत हो चुकी है। लाख दावों के बावजूद प्रवासी मजदूर राजातालाब, रोहनियां, बाबतपुर,चौबेपुर हाइवे पर दिख ही जा रहे हैं। गांवों में कोरोना की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र से लौट रहे मजदूर झब्बू ने बताया कि वहां प्लम्बर का काम करता था। वहां से न भागते हम लोग तो भूखे मर जाते। सेठ पैसे भी नहीं दिया और वहां के लोग नहीं चाहते कि हम लोग वहां रहें।
महोबा में सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत
दिल्ली से पैदल वापस घर लौट रहे श्रमिक हादसे का शिकार हो गए।मध्य प्रदेश की सीमा से यूपी की सीमा में पैदल घुसे श्रमिकों को पुलिस ने रोक लिया और राजमार्ग से गुजर रही एक डीसीएम में बैठा दिया। इसमें भारी भरकम मशीनें लदी थीं। झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर महुआ मोड़ के पास डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। सारे प्रवासी डीसीएम और भारी मशीनों के नीचे दब गए। जब तक राहत कार्य शुरू होता, तब तक 3 महिला श्रमिकों की मौत हो गई।
अयोध्या में18 नए मरीज मिले
अयोध्या में सोमवार को 18 नए कोरोना मरीज मिले। अयोध्या के डीएम अनुज झा ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, बहराइच में 10 नए केस मिले हैं। रायबरेली में 5 नए केस सामने आए हैं। इसकी भी सीएमओ ने जानकारी दी है।
कानपुर में मरीजों की सेहत में सुधार
कोराेनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कानपुर से राहत भरी खबर है। अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में कोविड-19के मामलों में 10 गुना तक बढ़त दर्ज करने वाले कानपुर में हालात फिलहाल काबू में आते दिख रहे हैं। सोमवार को 26 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में कुल 316 केस और 269 डिस्चार्ज के साथ कानपुर में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 85.12 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
राज्य में अब तक 4605 कोरोना पॉजिटिव
आगरा 815, मेरठ 331, कानपुर 317, लखनऊ 295, नोएडा 269, सहारनपुर 218, फिरोजाबाद 203, गाजियाबाद 192, मुरादाबाद 158, वाराणसी 106, हापुड़ 83, बुलंदशहर 81, अलीगढ़ 78, रामपुर में 71, संभल 55, बस्ती 54, रायबरेली 52, बहराइच 51, मथुरा 50, सिद्धार्थनगर 49, बिजनौर 46, प्रयागराज 42, जालौन 40, संतकबीर नगर 39, प्रतापगढ़ 38, शामली 37, गाजीपुर 36, सीतापुर 34, अमरोहा 33, लखीमपुर खीरी 32, गोंडा 31, जौनपुर 30, बाराबंकी औरमुजफ्फरनगर में 29- 29, बलरामपुर व सुल्तानपुर 27-27,अमेठी औरबागपत 26-26, कन्नौज 25, बांदा 21, अंबेडकरनगर औरऔरैया 20-20, हाथरस, महाराजगंज औरगोरखपुर 19-19, फर्रुखाबाद, हरदोई 18-18, बदायूं और बरेली, कौशांबी, मिर्जापुर, श्रावस्ती 17-17, मैनपुरी 16, चित्रकूट, पीलीभीत 15-15, आजमगढ़ 14, देवरिया 13, बलिया 12, भदोही, फतेहपुर 9-9 चंदौली, कासगंज 8-8, अयोध्या, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, उन्नाव से 7-7, कुशीनगर, इटावा, मऊ 4-4, महोबा औरसोनभद्र 3-3 हमीरपुर 2, ललितपुर में संक्रमित मिला।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/uttar-pradesh-coronavirus-outbreak-lockdown-live-corona-cases-update-may-19-agra-kanpur-lucknow-meerut-noida-varanasi-latest-news-127317763.html
https://ift.tt/2yf6VRd
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.