रविवार, 26 जुलाई 2020

मोदी आज 67वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे, कोरोना काल में आने वाले त्योहारों में सावधानियों पर चर्चा कर सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 67वीं बार मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता को संबोधित करेंगे। कोरोना महामारी के बीच अगस्त में ईद, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी आने वाले हैं। इसको
लेकर मोदी लोगों से सावधानियां बरतने की चर्चा कर सकते हैं।

पिछली बार चीन को करारा जवाब दिया था
पिछले महीने 28 जून को मोदी ने मन की बात में गलवान झड़प पर चीन को करारा जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि लद्दाख में भारत की भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब
मिला। हमें दोस्ती निभाना और आंखों में आंखें डालकर जवाब देना आता है। लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है।

बच्चे घर में दादा-दादी का इंटरव्यू करें
मोदी ने यह भी कहा कि कोरोना की वजह से कई लोगों ने मानसिक तनाव जिंदगी गुजारी। वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि कैसे उन्होंने इस दौरान छोटे-छोटे पलों को परिवारों के साथ बिताया। मेरे नन्हें साथियों से भी मैं आग्रह करना चाहता हूं। माता-पिता से पूछकर मोबाइल उठाइए और दादा-दादी और नाना-नानी का इंटरव्यू कीजिए। पूछिए, उनका बचपन में रहन-सहन कैसा था, क्या खेलते थे, मामा के घर जाते थे, त्योहार कैसे मनाते थे। उन्हें 40-50 साल पीछे जिंदगी में जाना आनंद देगा और आपको तब की चीजें सीखने को मिलेंगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Modi will do 'Mann ki Baat' for 67th time today, can discuss precautions in festivals coming in the Corona period


from Dainik Bhaskar /national/news/pm-narendra-modi-address-radio-programme-mann-ki-baat-on-26-june-127553679.html
https://ift.tt/3019YaC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post