मंगलवार, 11 अगस्त 2020

शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, पुडुचेरी के 2 मंत्री भी संक्रमित; देश में 24 घंटे में 53016 मरीज बढ़े, अब तक 22.67 लाख केस

मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इंदौर में उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती किया गया है। राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने इस बात की जानकारी दी, बाद में खुद भी राहत इंदौरी ने इस बारे में ट्वीट किया।

उधर, पुडुचेरी के दो कैबिनेट मंत्री कंडासामी और कमलकन्नन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा, 'मैं इनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील करता हूं।

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 22 लाख 67 हजार 153 पहुंच गया है। राहत की बात है कि इसमें 15 लाख 81 हजार 640 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 24 घंटे में 53 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े। तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो गया। सोमवार को 5 हजार 914 नए मरीज बढ़े। ये आंकड़े covid19india के मुताबिक है।

5 राज्यों को हाल

1. मध्यप्रदेश:
पिछले 24 घंटे में राज्य में 866 नए संक्रमित मिले। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा अब 39,891 पहुंच गया है। इनमें 29,674 लोग ठीक हो चुके हैं। मरने वालों का आंकड़ा भी सोमवार को 1 हजार के पार कर गया। अब तक यहां 1015 मरीजों की मौत हो चुकी है।
ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की दूसरी मंजिल से सोमवार दोपहर बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीज कूद गया। घटना में उसका एक हाथ टूट गया।

2. राजस्थान:
राज्य में सोमवार को कोरोना के 1173 मामले सामने आए। इनमें कोटा में 170, अलवर में 165, बीकानेर में 115, जयपुर में 114, सीकर में 111, जोधपुर में 80, भरतपुर में 71, बांसवाड़ा में 42, बाड़मेर में 40, उदयपुर में 38, अजमेर में 34, भीलवाड़ा में 28, झुंझुनू में 19, नागौर में 18, प्रतापगढ़ में 18, चूरू में 16, डूंगरपुर में 16, राजसमंद में 13, गंगानगर में 11, जैसलमेर में 11, जालौर में 10, चित्तौड़गढ़ में 9, टोंक में 6, हनुमानगढ़ में 5, दौसा में 4, बारां में 3, सिरोही और सवाई माधोपुर में 2-2, धौलपुर में 2 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 53670 पहुंच गया। वहीं 11 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें डूंगरपुर में 3, कोटा, जोधपुर और बाड़मेर में 2-2, पाली और राजसमंद में 1-1 की मौत हो गई।

3. बिहार.
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,741 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 75346 सैंपल की जांच गई गई, जिससे कोरोना के 3021 नए मरीज मिले। सबसे अधिक 402 नए रोगी पटना में मिले हैं। एनएमसीएच में कोरोना के तीन मरीज की मौत हो गई है। मरीज वैशाली, पटना और सुपौल के रहने वाले थे। कोरोना के 54139 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 65.43 है। एक्टिव मरीजों की संख्या 28151 है।

4. महाराष्ट्र.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,181 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,24,513 पहुंच गई। राहत की बात यह है कि सोमवार को 6711 लोग ठीक हो गए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 3,58,421 हो गई। पिछले 24 घंटे में 293 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18,050 हो गई है।

5. उत्तरप्रदेश.
राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 26 हजार 722 पहुंच गया है। सोमवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4 हजार 197 नए मरीज बढ़े, जबकि 51 संक्रमितों की जान गई है। सबसे ज्यादा 9 मौत कानपुर नगर में हुई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने इस बात की जानकारी दी, बाद में खुद भी राहत इंदौरी ने इस बारे में ट्वीट किया।- फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/shire-relief-indoor-corona-positive-said-please-pray-beat-this-disease-53016-thousand-patients-have-increased-in-24-hours-in-the-country-so-far-2267-lakh-cases-127607230.html
https://ift.tt/3gXMZDe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post