राजस्थान में 31 दिन से चल रहा सियासी संग्राम आखिर थम गया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से सोमवार को मुलाकात के बाद बागी नेता सचिन पायलट और उनके साथी 18 अन्य विधायक मान गए। इसके बाद पायलट ने ट्वीट कर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि वे बेहतर भारत और राजस्थान के लिए काम करते रहेंगे।
दरअसल, पायलट की आलाकमान से सोमवार को दो घंटे बातचीत हुई। इसमें पायलट को आश्वासन दिया गया है कि उनके और अन्य बागी विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री पद, बागी विधायकों को उनके पद दोबारा देने और कमेटी गठित करने जैसे समझौतों पर भी बात हुई।
I thank Smt Sonia Ji, @RahulGandhi Ji, @priyankagandhi Ji & @INCIndia leaders for noting & addressing our grievances.I stand firm in my belief & will continue working for a better India, to deliver on promises made to the people of Rajasthan & protect democratic values we cherish pic.twitter.com/kzS4Qi1rnm
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 10, 2020
पायलट ने कहा- मैं मुद्दों को उठाना चाहता था
- सचिन पायलट ने कहा, 'लंबे समय से कुछ मुद्दों को मैं उठाना चाहता था। शुरू से ही कह रहा हूं कि ये लड़ाई आदर्शों पर थी। मैंने हमेशा ही सोचा था कि पार्टी हित में इन मुद्दों को उठाना जरूरी है। सोनिया जी ने परेशानियों और सरकार की समस्याओं को सुना। लगता है कि जल्द ही मुद्दों को हल किया जाएगा।'
- उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने मेहनत की है, उनकी सरकार में भागीदारी हो। लड़ाई पद के लिए नहीं, आत्मसम्मान के लिए थी। पार्टी पद देती है, तो पार्टी पद ले भी सकती है। उन्होंने कहा कि जो वादे सत्ता में करके आए थे, वो पूरा करेंगे।
'मेरे खिलाफ बहुत कुछ कहा गया'
पायलट ने कहा, 'मेरे खिलाफ बहुत कुछ कहा गया। मैंने आलाकमान को सब बताया है। मुझे खुशी है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी ने मेरी बात सुनी। पिछले कुछ समय से हमारे साथी विधायक दिल्ली आए हुए थे। हम लोगों के सरकार और संगठन के कई मुद्दे थे जिन पर हम बात करना चाहते थे। व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए कुछ ऐसी बातें बोली गईं जिस पर मुझे आश्चर्य हुआ। मुझे भरोसा दिया गया है कि तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जल्द ही उन तमाम मुद्दों का निराकरण किया जाएगा, जो हमने उठाए हैं।'
बागी विधायकों से मिली कमेटी
प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल की कमेटी ने सोमवार रात दिल्ली की 15 जीआरजी रोड स्थित कांग्रेस के वार रूम पहुंची। यहां सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों से बातचीत की।
इससे पहले, अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीएम गहलोत से भी बात की।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/sachin-pilot-thanks-sonia-gandhi-for-noting-addressing-his-and-rebel-mlas-grievances-127607204.html
https://ift.tt/2FcCNsN
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.