शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की 2 टीमें रिया और शोविक चक्रवर्ती के घर पहुंचीं, ड्रग्स मामले में तलाशी ली जा रही है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ड्रग कनेक्शन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीमें शुक्रवार सुबह रिया चक्रवर्ती के घर पहुंचीं। बताया जा रहा कि उनके घर की तलाशी ली जा रही है। उधर, सुशांत के पूर्व कर्मचारी सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी की 2 टीमें सुबह 6:30 बजे रिया के घर पहुंची थीं। जांच एजेंसी के अफसर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि ड्रग्स मामले में यह जांच चल रही है।

ड्रग्स मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी

  • एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन के मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार जैद विलात्रा को कोर्ट में पेश किया गया था। एनसीबी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन उन्हें 9 दिन की रिमांड मिली। जैद को एक सितंबर को मुंबई से गिरफ्तार किया था।
  • एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में अब्दुल बासित परिहार को भी गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी के सूत्रों को मुताबिक, बासित और जैद का संबंध सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैमुअल मिरांडा से भी रहा है।

खबर लगातार अपडेट हो रही है...



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी की 2 टीमें सुबह 6:30 बजे रिया के घर पहुंची थीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31XiSa1
https://ift.tt/3bqGbw4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post