मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

पिछले 24 घंटे में 59 हजार 893 मरीज बढ़े, 76 हजार 657 लोग स्वस्थ भी हो गए; देश में अब तक 66.82 लाख केस

देश में कोरोना को लेकर अच्छी खबर आ रही है। पिछले 24 घंटे में 59 हजार 893 मरीज बढ़े तो 76 हजार 657 लोग स्वस्थ भी हो गए। इसके साथ देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 66 लाख 82 हजार 073 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

उधर, पिछले 26 दिनों में एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर आ गया है। 10.17 लाख से घटकर ये 9.19 लाख पहुंच गया है। मतलब देश में अभी 9 लाख 18 हजार 429 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

पांच राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। सोमवार को राज्य में 1460 और भोपाल में 170 नए संक्रमित सामने आए। एक दिन पहले रविवार को भोपाल में 1720 संक्रमित बढ़े थे। इस तरह से अक्टूबर में लगातार संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है।
खास बात यह है कि अब प्रदेश में संक्रमण दर भी कम हो रही है। यह घटकर 6 प्रतिशत पर पहुंच गई। सोमवार को 24.1 हजार टेस्ट हुए। इसके साथ राज्य में अब तक कुल 22.3 लाख टेस्ट हो चुके हैं।

2. राजस्थान
राज्य में सबसे ज्यादा मरीज जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, अजमेर और भीलवाड़ा में मिल रहे हैं। इन छह जिलों में 70% रोगी सिर्फ यहीं मिल रहे हैं। बाकी 27 जिलों में कुल मात्र 30% रोगी आ रहे हैं।

सोमवार को राज्य में 2165 नए रोगी मिले। इनमें 1499 रोगी अकेले जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, अजमेर और भीलवाड़ा के हैं। बाकी 27 जिलों में कुल रोगी 666 ही हैं। इसी तरह सोमवार को 14 मौतें हुईं, इनमें से 50% मौतें यानी 7 केवल इन्हीं छह जिलों में हुईं।

3. बिहार
राज्य में मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। सोमवार को 909 नए मरीज मिले। वहीं, 87.8 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट हुए। इस तरह राज्य में 77.9 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। पॉजिटिविटी रेट 2.4% हो गया है। अक्टूबर महीने में एक से तीन अक्टूबर तक सिर्फ 11 मौतें हुईं, वहीं सिर्फ 5 अक्टूबर को 9 लोगों ने दम तोड़ा।

4. महाराष्ट्र
राज्य में सोमवार को 10 हजार 244 लोग संक्रमित मिले और 12 हजार 982 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक 14 लाख 53 हजार 653 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 52 हजार 277 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है जबकि 11 लाख 62 हजार 585 लोग ठीक हो चुके हैं।

5. उत्तरप्रदेश
रविवार को राज्य में 2,971 नए मामले सामने आए और 4,269 लोग ठीक होकर अपने घर गए। अब तक 4 लाख 17 हजार 437 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अभी 45 हजार 24 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3 लाख 66 हजार 321 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 6,092 मरीज जान गंवा चुके हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34IbsrF
https://ift.tt/2F8kBRs

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post