मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

बीएसई सेंसेक्स 39,200 और निफ्टी 11,500 के स्तर पर, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में भी तेजी,टाटा मोटर्स का शेयर 5% ऊपर

हफ्ते में कारोबार के दूसरे दिन में शानदार तेजी है। बीएसई 277.83 अंक ऊपर 39,251.53 पर और निफ्टी 79.20 अंक ऊपर 11,582.55 पर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में बैंकिंग और ऑटो शेयरों में खरीदारी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 218 अंकों की बढ़त है। आरबीएल बैंक के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी है।

स्टॉक्स अपडेट

निफ्टी में टाटा मोटर्स का शेयर 5% ऊपर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी और अदानी पोर्ट के शेयरों में क्रमश: 4 और 3 फीसदी बढ़त है। जबकि आईटी स्टॉक्स विप्रो और इंफोसिस के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 362.64 अंक ऊपर 39,336.34 पर और निफ्टी 100.1 अंक ऊपर 11,603.45 के स्तर पर खुला।

सोमवार को बाजार का हाल
कल बाजार में आईटी और मेटल के शेयर शानदार बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसमें निफ्टी आईटी इंडेक्स 698 अंकों की तेजी के साथ 20,809 के स्तर पर बंद हुआ था। विप्रो और टीसीएस के शेयरों में भी 7-7% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी। अंत में बीएसई 276.65 अंक ऊपर 38,973.70 पर और निफ्टी 86.40 अंक ऊपर 11,503.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
सोमवार को ग्लोबल मार्केट में अच्छी बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.68% की बढ़त के साथ 465.83 अंक ऊपर 28,148.60 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 2.25% ऊपर 11,509.10 के स्तर पर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.80% की बढ़त के साथ 3,408.62 अंकों पर बंद हुआ था।

यूरोपियन शेयर मार्केट में भी सोमवार को खरीदारी देखने को मिली। ब्रिटेन के FTSE, फ्रांस के CAC , जर्मनी DAX और रूस MICEX इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई इंडेक्स 155 अंकों की बढ़त है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20% नीचे कारोबार कर रहा है।

09:38 AM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल 15 ऑटो कंपनियों में से 14 में बढ़त है। इंडेक्स में केवल अमारा राजा बैट्री के शेयर में % की गिरावट है।

09:30 AM निफ्टी-50 इंडेक्स में टॉप गेनर स्टॉक्स; टाटा मोटर्स का शेयर 4% ऊपर कारोबार कर रहा है।

सोर्स - एनएसई

09:26 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में बढ़त, जबकि 6 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। एचडीएफसी का शेयर 4% ऊपर कारोबार कर रहा है।

सोर्स -बीएसई

09:15 AM बीएसई 362.64 अंक ऊपर 39,336.34 पर और निफ्टी 100.1 अंक ऊपर 11,603.45 के स्तर पर खुला।

दुनियाभर के बाजारों का हाल



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 6 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33B7QIB
https://ift.tt/3iDI0Yy

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post