मंगलवार, 17 नवंबर 2020

सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली 3 साल की बच्ची का वीडियो, रेप और धर्म के झूठे दावे से वायरल

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक छोटी बच्ची का शव दिख रहा है। आसपास पुलिस का अमला मौजूद है। बैकग्राउंड में लोगों के रोने की आवाज भी आ रही है।

दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही बच्ची 3 साल की रेप पीड़िता है। मोहम्मद नाजिम नाम के एक पड़ोसी ने रेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर वीडियो लव जिहाद के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

और सच क्या है ?

  • सबसे पहले हमने दावे से जुड़े की-वर्ड को गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल मैसेज में किए जा रहे दावों की पुष्टि होती हो।
  • वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से भी हमें किसी विश्वसनीय मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो नहीं मिला।
  • मामला अलीगढ़ का बताया जा रहा है। हमने अलीगढ़ पुलिस द्वारा बीते एक सप्ताह में जारी किए गए अपडेट्स चेक करना शुरू किए। पुलिस ने 8 नवंबर को ट्वीट कर इस मामले की पूरी जानकारी दी है।
  • साफ है कि वायरल वीडियो में दिख रही 3 वर्षीय बच्ची की मृत्यु एक्सीडेंट से हुई है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा रेप का दावा मनगढ़ंत है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
3 years girl raped and killed by Muslim boy in Aligarh, fake news


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IGhiT6
https://ift.tt/3lBMz8c

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post