पंजाब में मंगलवार शाम 6 बजे से बुधवार शाम 6 बजे तक 24 घंटे में 10 कोरोना संक्रमण के 10 मामले रिपोर्ट हुए हैं। राज्य के लिए यह राहतभरी खबर है, जो कई दिन के इंतजार के बाद आई है। जब से नांदेड़ से लाए लॉकडाउन में फंसे श्रद्धालुओं को लाया गया है, तब से कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में कई गुणा बढ़ोतरी हो गई थी। 3 मई के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो तब एक ही दिन में 331 नए मरीज शामिल हुए थे। हालांकि राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक कुल 1924 मरीजों में से 33 की मौत हो चुकी है। 200 लोग ठीक भी हो गए हैं।
राज्य के सेहत विभाग की तरफ से बुधवार शाम को जारी स्पेशल बुलेटिन के मुताबिक अब तक 46026 लोगों की टेस्टिंग हुई है। इनमें से 40637 की रिपोर्ट निगेटिव आई, वहीं 3465 का रिजल्ट आना बाकी है।
आज लुधियाना मेंसबसे ज्यादा 5 लोग संक्रमित मिले
सेहत विभाग के मुताबिक बुधवार को सबसे ज्यादा लुधियाना में 5 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा रोपड़ में 2, जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर में 1-1 मरीज नया मिला।
किस जिले में क्या स्थिति है फिलहाल?
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-punjab-new-cases-relief-news-came-after-several-days-only-10-people-reported-as-corona-infected-127297259.html
https://ift.tt/2WQUGCC
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.