पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठनेता पी. चिदम्बरम ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंनेकहा कि वित्त मंत्री ने आज जो भी कहा उसमें लाखों गरीबों, भूखे और तबाह प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं है। वे अभी भी अपने राज्यों में पैदल वापस जा रहे हैं।
चिदंबरम ने कहा- उन लोगों को बड़ा झटका लगा है, जो रोज मेहनत करके कमाते हैं। निचले तबके की आधी आबादी तक नकद ट्रांसफर का भी कोई माध्यम नहीं है। 13 करोड़ परिवारों को बेसहारा छोड़ दिया गया है। इस बीच,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र का स्पेशल इकोनॉमिक पैकेज एक ‘बिग जीरो’ है। इसमें राज्यों के लिए कुछ भी नहीं है।
वित्त मंत्री ने कहा था- इससे 45 लाख उद्योगों को फायदा होगा
इससे पहले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड़ के विशेष पैकेज के तहत किस सेक्टर को कितना पैसा दिया जाएगा। सरकार ने एमएसएमई, एनबीएफसी, एमएफआई, डिस्कॉम, रियल एस्टेट, टैक्स और कॉन्ट्रैक्टर्स को राहत देने के लिए 15 घोषणाएं की। एमएमएमई को 3 लाख करोड़ का लोन दिया जाएगा। इससे 45 लाख उद्योगों को फायदा होगा।
प्रधानमंत्री की घोषणा को चिदंबरम ने ब्लैंक पेज बताया था
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार सुबह केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ रुपएके राहत पैकेज पर कहा था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें हेडलाइन और ब्लैंक पेज(कोरा कागज) दिया है। अब देखना होगा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उस ब्लैंक पेज को कैसे भरती हैं। हम हर उस अतिरिक्त रुपए पर नजर रख रहे हैं, जो अर्थव्यवस्था में डाला जाएगा।'
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/chidambaram-said-there-is-nothing-for-poor-and-migrant-laborers-in-the-speech-of-finance-minister-127297253.html
https://ift.tt/2YZ46hT
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.