शुक्रवार, 15 मई 2020

संत शेाभन सरकार के अंतिम संस्कार में शामिल 4200 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट में केस दर्ज, झांसी में प्रवासी मजूदरों का जमावड़ा

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमणू सभी जिलों में फैल गया है। गुरुवार शाम तक यूपी 147 प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3902 हो गई है। इनमें से 1742 एक्टिव मरीज हैं जबकि 2072 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस बीच यूपी-एमपी बार्डर पर आ रहे प्रवासी मजदूरों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज एडीजी मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही वहां भारी संख्या में मजूदरों की भीड़ लग गई। उन्होंने कामगारों से बातचीत कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनकी हर संभव मदद की जाए। इस बीच,लॉकडाउन के बीच संत शेाभन सरकार के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले 4200 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

कानपुर में संत शेाभन सरकार के अंतिम संस्कार में शामिल हजारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज

नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए हजारों लोग संत शोभन सरकार के अंतिम संसकार में शामिल हुए थे।
नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए हजारों लोग संत शोभन सरकार के अंतिम संसकार में शामिल हुए थे।

लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और महामारी एक्ट के नियमों काउलंघन कर संत शिरोमणी शोभन सरकार के अंतिम संस्कार में जुटी हजारों की भीड़ पर पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो थानों में 4200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल बीते बुधवार सुबह डौंडिया खेड़ा में 1000 टन सोना दबे होने की भविष्यवाणी करने वाले संत शिरोमणी शोभर सरकार का निधन हो गया। ब्रह्मलीन होने की खबर सुनकर अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग उनके आश्रम पहुंच गए। वहीं शव यात्रा से लेकर अंतिम संस्कार तक हजारों कई हजार लोगों की भीड़ जुट गई जिसमें विधायकऔर कई पार्टियों के बड़े नेता भी शामिल थे।

यूपी-एमपी बॉर्डर पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे एडीजी, इकट्ठा हुआ प्रवासी मजदूरों का हुजूम


झांसी में यूपी-एमपी बार्डर पर लगी मजूदरों की भीड़। यहां की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
झांसी में यूपी-एमपी बार्डर पर लगी मजूदरों की भीड़। यहां की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

झांसी में कोरोना की वजह से चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं। हजारों की तादात में चौबीसों घंटे प्रवासी मजदूरों के आवागमन से जिला संवेदनशील होता जा रहा है। यहां गैर राज्यों से हजारों की तादाद में मजदूरों को छोड़ दिया जाता है। उनके खाने-पीने और घर तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन करा रहा है। रक्सा थाना क्षेत्र स्थित यूपी-एमपी सीमा का जायजा लेने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक जेएन सिंह ने गैर राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों से बातचीत करके उनका हाल जाना और पुलिस अफसरों को पूरी मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि मुंबई से लेकर इंदौर व अन्य मध्य प्रदेश के जिलों से आने वाले मजदूर झांसी से होकर निकल रहे हैं। ऐसे में झांसी जिले में कदम-कदम पर चुनौतियां बढ़ी हैं. हर समय मजदूरों के निकलने के कारण जिला संवेदनशील हो चुका है. ऐसे में पुलिस महकमे को हर समय सतर्क रहने की जरूरत है।

हापुड़; जिले के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव लडपुरा निवासी व दिल्ली पुलिस के सिपाही कोरोना पॉजिटिव होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिवारवालों को क्वारंटीन कर दिया है। प्रशासन ने गांव को सील कर सैनिटाइज कराने का कार्य शुरू करा दिया है।

जानकारी के अनुसार सिपाही 7 मई को गांव में एक दिन रुकने के बाद वापस अपनी ड्यूटी के लिए दिल्ली चला गया था। ड्यूटी पर ही युवक को बुखार की शिकायत होने पर उसका सैंपल लेकर जांच को भेजा गया। गुरुवार को जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। सूचना मिलते ही प्रशासन ने गांव को सील कर दिया। सीएमओ डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही वहीं पर भर्ती है। परिवार के लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

मेरठ जोन के जिलों में अपराधों में 70 फीसदी की कमी आयी

कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन ने मेरठ जोन के सभी 8 जिलों में क्राइम के ग्राफ को नीचे ला दिया है। आंकड़े बता रहे हैं कि जोन में जघन्य अपराधों समेत सभी तरह के अपराधों में औसतन 70 प्रतिशत की कमी आई है। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सभी जगह मौजूदगी और राउंड-ओ-क्लॉक चेकिंग के कारण अपराधी अब घर से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं।

एडीजी कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार पूरे जोन में अप्रैल महीने में हत्या, किडनैपिंग, दहेज हत्या, लूट जैसे जघन्य अपराधों समेत अन्य अपराध भी औसतन 70 प्रतिशत की कम हो गए हैं। अप्रैल 2019 में जोन में अपहरण के 110 मामले सामने आए थे जबकि अप्रैल 2020 में 16 अपहरण हुए हैं। लूट के मामले तो 86 प्रतिशत कम हो गए हैं। अप्रैल 2019 में जोन में लूट की 45 घटनाएं हुई थी जबकि इस वर्ष अप्रैल में 6 घटनाएं हुई हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर झांसी के यूपी-एमपी बार्डर के पास की है। यहां दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा लगा हुआ है। शुक्रवार सुबह जोन के एडीजी यहां की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।


from Dainik Bhaskar /national/news/3902-positive-in-up-case-registered-in-pandemic-act-against-4200-people-involved-in-last-rites-of-saint-shebhan-government-gathering-of-migrants-in-jhansi-127303941.html
https://ift.tt/2WWbZCh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post