मंगलवार, 9 जून 2020

21 साल के एम्बाप्पे दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी, वैल्यू 2490 करोड़ रुपए; मेसी 22 और रोनाल्डो 70वें नंबर पर

फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के किलियन एम्बाप्पे दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी वैल्यू 259.2 मिलियन पाउंड (2490 करोड़ रुपए) आंकी गई है। फुटबॉल ऑब्जर्वेटरी की इस रिपोर्ट में बार्सिलोना के लियोनल मेसी 22 और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 70वें नंबर पर काबिज हैं।

इस रिपोर्ट में यूरोप की टॉप-5 लीग बुंदेसलिगा, इंग्लिश प्रीमियर लीग, ला लिगा, सीरी-ए और लीग-1 के सबसे महंगे 20-20 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। कोरोना के कारण खिलाड़ियों की वैल्यू पर पड़े असर को भी इसमें शामिल किया गया है।

नेमार 37वें नंबर पर काबिज
रिपोर्ट में मेसी की वैल्यू 100.1 मिलियन पाउंड (961 करोड़ रुपए) और रोनाल्डो की 60.8 मिलियन पाउंड (करीब 603 करोड़ रुपए) आंकी गई है। दोनों के बीच ब्राजील के नेमार जूनियर 82.7 मिलियन पाउंड (करीब 794 करोड़ रुपए) वैल्यू के साथ 37वें नंबर पर काबिज हैं।

स्टर्लिंगदूसरे और सेंचोतीसरे स्थान पर
टॉप-3 सबसे महंगे खिलाड़ियों में मैनचेस्टर सिटी के रहीम स्टर्लिंग दूसरे नंबर परहैं। उनकी वैल्यू 194.7 मिलियन पाउंड (करीब 1869 करोड़ रुपए) आंकी गई। वहीं, बोरुसिया डॉर्टमंड के जेडॉन सेंचो 179.1 मिलियन पाउंड (करीब 1720 करोड़ रुपए) वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

टॉप-5 में इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी

नंबर खिलाड़ी देश क्लब वैल्यू (करोड़ रु. में)
1 किलियन एम्बाप्पे फ्रांस पीएसजी 2490
2 रहीम स्टर्लिंग इंग्लैंड मैनचेस्टर सिटी 1869
3 जेडॉन सेंचो इंग्लैंड बोरुसिया डॉर्टमंड 1720
4 ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड इंग्लैंड लिवरपूल 1643
5 मार्कस रैशफोर्ड इंग्लैंड मैनचेस्टर यूनाइटेड 1462

इंग्लैंड के सेंचो ने सीजन में 17 गोल दागे
इंग्लैंड के सेंचो ने बुंदेसलिगा में डॉर्टमंडके लिए इस सीजन में 17 गोल दागे और 16 असिस्ट किए। उन्होंने 2 साल पहले ही इंटरनेशनल फुटबॉल में डेब्यू किया और इंग्लैंड के रेग्युलर खिलाड़ी बन गए। वहीं, इस लिस्ट में बार्सिलोना के एंतोइनग्रिजमैन ने कप्तान मेसी को काफी पीछे छोड़ दिया है। वे 136.4 मिलियन पाउंड (करीब 1310 करोड़ रुपए) वैल्यू के साथ 8वें नंबर पर काबिज हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) की ओर से खेलते हैं। एम्बाप्पे और दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के रहीम स्टर्लिंग के बीच 621 करोड़ रुपए का अंतर है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MI9JtO
https://ift.tt/2UsCWgy

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post