मंगलवार, 9 जून 2020

पिछले 24 घंटे में 8444 मामले बढ़े, अब तक 2.65 लाख केस: देश में बीमार और ठीक हुए मरीजों की संख्या बराबर पर पहुंची

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 65 हजार 928 हो गई है। इस बीच यह बात अच्छी है कि जितने एक्टिव केस हैं, उतने ही मरीज ठीक हो गए हैं। www.covid19india के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक 1 लाख 29 हजार 345 मरीज बीमार हैं तो 1 लाख 29 हजार 095 स्वस्थ हो गए।

उधर, मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया, शहर में 1702 लोगों की जान गई। जबकि राज्य में 88 हजार 528 मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 40 हजार से ज्यादा ठीक हो गए। शहर में रोजाना जितने मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनकी तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़ रही है।

उधर, ओडिशा में एनडीआरएफ के 50जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अम्फानतूफान के राहत कार्य के बाद बंगाल से कटक लौटने पर तीसरी बटालियन के करीब 190 जवान संक्रमित मिल चुके हैं।पश्चिम बंगाल और मिजोरम ने संक्रमण पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुखार और गले में इंफेक्शनहै। सोमवार कोवे खुद आइसोलेट हो गए। अब मंगलवार को अपना कोरोना टेस्ट होगा

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
8 जून 8444
7 जून 10884
6 जून

10428

5 जून 9379
4 जून 9847

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश:यहां सोमवार को 237 नए मामले सामने आएऔर 2 लोगों की जान गई। भोपाल में 50, इंदौर में 36, बुरहानपुर में 28, नीमच में 24 और उज्जैन में 12 मरीज मिले।राज्य में अब तक 9638 संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें से 2688 एक्टिव केस हैं। कोरोना से कुल 414 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्टोरेंट खुल गए हैं। धार्मिक स्थलों को खोलने पर भी फैसला 15 जून तक होगा।

उत्तरप्रदेश: राज्य में सोमवार को 411 मरीज मिले और 8 मौतें हुईं। फिलहाल कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 947 है, इनमें से 4320 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 283 लोगों की जान गई है। प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी धार्मिक स्थल 75 दिन बादखोल दिए गए। वाराणसी केमंदिरों में मंगलवार से दर्शन शुरू होंगे।मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के अलावा अन्य मंदिर अभी नहीं खुलेंगे।

महाराष्ट्र: यहां सोमवार को 2554 नए संक्रमित मिले और 109 लोगों ने जान गंवाई। मुंबई में 50 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 88 हजार 529 हो गई। इनमें से 44 हजार 385 एक्टिव केस हैं। अब तक कोरोना से3169 मरीजों की मौत हुई। महाराष्ट्र में 5 लाख 58 हजार 463 लोगों को घरों में और 28 हजार 504 लोगों को अन्य स्थानों पर क्वारैंटाइन किया गया है।

राजस्थान:प्रदेशमें सोमवार को 277 संक्रमित मिले और 6 की जान गई। अलवर में 67, भरतपुर में 60, जोधपुर में 36, जयपुर में 34, कोटा में 12 और सिरोही में 10 मरीज बढ़े। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार 876 पहुंच गया। इनमें से 2520 एक्टिव केस हैं।राजस्थानमें इस बीमारी से अब तक 246लोगों की मौत हो चुकीहै।
बिहार:यहां सोमवारको 177 पॉजिटिव मरीज सामने आए और एक की मौत हुई। सीवान में 28, मधुबनी में 19, मुजफ्फरपुर में 13, मुंगेर और रोहतास में 11-11, पटना और पूर्णिया में 9-9मरीज बढ़े। प्रदेश में कुल 5247संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें से 2647एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 31लोगों की जान गई।

यह तस्वीर पटना के फ्रेजर रोड गुरुद्वारा की है। 8 जून को यहां सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं। मंगलवार सुबह लोग प्रार्थना के लिए पहुंचे।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
8444 cases increased in last 24 hours, 2.65 lakh cases so far: number of sick and cured patients reached equal


from Dainik Bhaskar /national/news/8444-cases-increased-in-last-24-hours-265-lakh-cases-so-far-number-of-sick-and-cured-patients-reached-equal-127391090.html
https://ift.tt/2BK7eol

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post