सोमवार, 22 जून 2020

अब तक 4.26 लाख संक्रमित; 1.75 लाख का इलाज चल रहा, 2.37 लाख ठीक हुए, 13 दिन से ठीक होने वालों की संख्या बीमारों से ज्यादा

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 26 हजार 910 हो गई है। बीते 24 घंटे में 15 हजार 158 मरीज बढ़े। सबसे ज्यादा 3870 केस महाराष्ट्र में और इसके बाद 3000 मामले दिल्ली में आए। बीते 13 दिनों में देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इलाज करा रहे मरीजों की संख्या से काफी आगे निकल गई है। अब 1 लाख 75 हजार 904 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 37 हजार 252 ठीक हो चुके हैं। कुल 13 हजार 703 मरीजों की मौत हो चुकी है।

8 जून तक बीमार, ठीक होने वालों से ज्यादा थे

तारीख एक्टिव केस ठीक हुए मरीज
08 जून 1.29 लाख 1.29 लाख
09 जून 1.33लाख 1.34लाख
10 जून 1.38लाख 1.40लाख
11 जून 1.42लाख 1.46लाख
12 जून 1.46लाख 1.54लाख
13 जून 1.50लाख 1.62लाख
14 जून 1.53लाख 1.69लाख
15 जून 1.52लाख 1.80लाख
16 जून 1.54लाख 1.87लाख
17 जून 1.60लाख 1.94लाख
18 जून 1.63लाख 2.05लाख
19 जून 1.68लाख 2.14लाख
20 जून 1.70लाख 2.28लाख
21 जून 1.75लाख 2.37लाख

5 दिन,जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
20 जून 15918
21 जून 15158
19 जून 14740
18 जून 13829
17 जून 13108

5 राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश: उज्जैन में रविवार को 3 मामले सामने आने के बाद अब यहां कोरोना पॉजिटिव संख्या बढ़कर 826 हो गई है, जबकि दो मरीजों की मौत हुई। इस बीच, इंदौर जिले में 41 संक्रमित बढ़ गए। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 4329 पर पहुंच गई है। अब तक 3185 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
  • महाराष्ट्र: पुणे स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में शहर में 823 मामले सामने आए। यह एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इस दौरान 24 मरीजों की मौत भी हुई। इससे पहले शनिवार को राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा 3874 मरीज मिले, जबकि 160 की मौत हुई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 28 हजार 205 हो गई। उधर, मुंबई में शनिवार को 1197 मामले सामने आए, जबकि 136 मरीजों ने दम तोड़ा।
  • उत्तरप्रदेश: राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को बागपत में 11, हरदोई और मुरादाबाद में 8-8, मुजफ्फरनगर में 2 फर्रूखाबाद में 7, एटा में डॉक्टर समेत 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या 17200 पहुंच गई है।
  • राजस्थान: चिकित्सा विभाग के मुताबिक, रविवार को 154 मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 59 धौलपुर में मिले। इसके अलावा, जयपुर में 31, झुंझुनूं में 22, अलवर में 12, सीकर में 9, डूंगरपुर में 5, राजसमंद में 3, झालावाड़, नागौर और उदयपुर में 2-2, चुरू में एक मामला सामने आया। एक मामला दूसरे राज्य से है। ऐसा बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बाद राज्य सरकार इस साल की कांवड़ यात्रा को रद्द कर सकती है।
  • बिहार: राज्य के 16 जिले में रविवार को 21 महिला समेत 99 पॉजिटिव मिले। इसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7602 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दरभंगा जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा 32 मामले आए। इसके बाद समस्तीपुर में 18, बांका और भागलपुर में नौ-नौ, पटना और रोहतास में पांच-पांच, सीवान में चार, किशनगंज और नवादा में तीन-तीन, भोजपुर, मधेपुरा, मुंगेर और पश्चिम चंपारण में दो-दो, जहानाबाद, नालंदा और वैशाली में एक-एक संक्रमित मिला।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मुंबई के धारावी इलाके में लोगों का टेम्परेचर लेता स्वास्थ्यकर्मी। धारावी में पिछले महीने केस तेजी से बढ़े थे, लेकिन अब यहां संक्रमण कंट्रोल हुआ है।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-updates-june-22-127435260.html
https://ift.tt/2YWPq1d

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post