ब्रिटेन के स्टीव व्हाइट सबसे लम्बे समय तक कोरोना से लड़ने वाले सर्वाइवर बन गए हैं। वह 92 दिन बाद हॉस्पिटल लौटे। स्टीव पेशे से एक डांसर हैं, जिन्हेंहियरफोर्ड काउंटी हॉस्पिटल में 19 मार्च को भर्ती किया गया था। लम्बे चले इलाज के बाद उन्हें 18 जून को डिस्चार्ज किया गया है। स्टीव के बचने की उम्मीद केवल 1 प्रतिशत थी।परिवार ने डॉक्टर्स से लगातार आग्रह किया था कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जाए। कोरोना से जूझने के बाद आखिरकार स्टीव ने वायरस को मात दी।
डॉक्टर्स ने कहा था कि कुछ घंटों के मेहमान हैं स्टीव
56 वर्षीय स्टीव दो बच्चों के पिता हैं और ब्रिटेन में इनकी काफी चर्चा हो रही है। स्टीव का कहना है कि मेरा मामला उन लोगों के लिए आशा की किरण है जो कोरोना से जूझ रहे हैं। उनसे यही कह सकता हूं कि लड़ना मत छोड़िए। स्टीव को 19 मार्च को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अप्रैल में डॉक्टर्स ने परिजनसेकहा था कि स्टीव कुछ घंटों के ही मेहमान हैं क्योंकि वह कोमा में चले गए हैं।
67 दिन आईसीयू में बीते
स्टीव कहते हैं, डॉक्टरों ने अपनी कोशिश जारी रखी। मैंने खुद को उनके हवाले कर दिया था। कोरोना से उबरने के बाद हॉस्पिटल का स्टाफ इस घटना को अद्भुत बता रहा था और मुझे हीरो के नाम से बुला रहा था। फिजियोथैरेपी और चलने-फिरने की प्रैक्टिस से पहले मैंने 67 दिन तो सिर्फ आईसीयू में बिताए। एक लम्बा समय वेंटिलेटर पर बीता जहां कोरोना से जूझ रहे दो तिहाई मरीजों की मौत हो गई थी।
'कोमा से उबरने के बाद आवाज नहीं निकल पा रही थी'
स्टीव कहते हैं वेंटिलेटर पर 43 दिन बाद मैंने कोमा में चला गया था। जब वापस होश में आया तो अनुभव बेहद डरावना था क्योंकि मुझे कुछ याद नहीं आ रहा था। गले में ट्रैकियोस्टॉमी (गले में चीरा लगाकर ऑक्सीजन देना) के कारण आवाज नहीं निकल पा रही थी। हॉस्पिटल का स्टाफ मुझे शांत रखने की कोशिश कर रहा था।
बेटी से फोन कॉल के बाद शरीर में इम्प्रूवमेंट दिखा
बेटे कैलम के मुताबिक, डॉक्टर्स का कहना था जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे थे बचने की उम्मीद घट रही थी। उनका कहना था कि बचने की संभावना 1 प्रतिशत है।हमउन्हें नहीं जाने देना चाहते थे। लेकिन सबसे यादगार लम्हा वो रहा जब बहन ने पापा को कॉल करके उनका फेवरेट गाना सुनाया और कहा मिसिंग यू। इस वाकयेके 24 दिन बाद शरीर में इम्प्रूवमेंट हुआ।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Bu6OSO
https://ift.tt/2V2V8h6
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.