बुधवार, 15 जुलाई 2020

पिछले 24 घंटे में 29917 मरीज बढ़े, यह एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा; देश में अब तक 9.37 लाख केस

देश में संक्रमितों की संख्या 9 लाख 37 हजार 487 हो गई है। अब तक 5 लाख 93 हजार 80 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 लाख 19 हजार 703 लोगों का इलाज चल रहा है। 24 हजार 315 लोगों की जान जा चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

मंगलवार को देश में 29 हजार 917 मरीज बढ़े। यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पहले 13 जुलाई को सबसे ज्यादा 28 हजार 178 केस सामने आए थे। उधर, दिल्ली में हालात बेहतर होते जा रहे हैं। एक महीने में दिल्ली में ठीक होने वाले मरीज 44% बढ़ गए हैं।

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश:
प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को 798 पॉजिटिव मिलने के साथ कुल मरीजों की संख्या 19005 तक पहुंच गई। 10लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में मरने वालों का आंकड़ा673 हो गया।4757 मरीजों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

उधर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन का फैसला स्थानीय स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया जाता है। शासन स्तर पर कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है। फिलहाल राज्य में स्थायी लॉकडाउन की कोई प्लानिंग नहीं है।

महाराष्ट्र: राज्य में मंगलवार को कोरोना के 6741 नए मामले सामने आए, 4500 डिस्चार्ज किए गए और 213 मौतें दर्ज की गईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,67,665 हो गई, जिनमें 1,49,007 रिकवर मामले, 10,695 मौतें और 1,07,665 सक्रिय मामले शामिल हैं। वहीं, मुंबई 969 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 22,828 हो गई। मुंबई में पिछले 48 घंटों में 70 से अधिक मरीजों की जान जाने के साथ मरने वालों का आंकड़ा 5,402 पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 70 प्रतिशत है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,60,924 तक पहुंच चुका है, जिसमें से 1,44,507 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है। 1,05,637 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्‍न कोविड 19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। राज्‍य में अब तक 10,482 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

उत्तरप्रदेश:राज्य में मंगलवार को 1656 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि 778 ठीक होकर घर गए हैं। 28 मरीजों की मौत हुई है। अब प्रदेश में 13760 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। अब तक 24981 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। कुल 983 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 39,724 होगया है।

प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीज राजधानी लखनऊ में हैं।रिपोर्ट के अनुसार 1591 एक्टिव मरीज लखनऊ में हैं। नंबर दो पर गाजियाबाद है। जहां 1295 एक्टिव मरीज हैं। नंबर तीन पर 851 मरीज के साथ नोएडा है। जबकि कानपुर नगर में 687, झांसी में 496, मेरठ में 474, वराणसी में 451 एक्टिव मरीज हैं।

राजस्थान: राज्यमें मंगलवार को कोरोना के 635 नए मामले सामने आए, छह मौतें हुईं, 539 रिकवर हुए और 488 डिस्चार्ज किए गए। कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 25571 हो गई, जिनमें 524 मौतें, 19169 रिकवर और 18687 डिस्चार्ज शामिल हैं। राज्य में एक जुलाई के बाद से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। हर रोज औसतन 400 से 500 मामले सामने आ रहे हैं।

बिहार: राज्य मेंमंगलवार को 1432 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 18853 हो गयी है। वहीं पिछले 24 घंटे में दो चिकित्सकों की कोरोना से मौत हो गई है। मंगलवार की सुबह पटना एम्स अस्पताल में व‍िगत कई द‍िनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे कोरोना संक्रमित वर‍िष्‍ठ ईएनटी सर्जन डॉक्टर एनके स‍िह की मौत हो गई। वहीं, गया के भी एक चिकित्सक की कोरोना से मौत हो गई है। सोमवार को भोजपुर के एक अधिवक्ता समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, गया में आज एक साथ छह लोगों की मौत हो गई जिसमें एक कोरोना संक्रमित और पांच संदिग्ध मरीज थे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
29917 patients increased in the last 24 hours, 9.37 lakh cases in the country so far; Patients recovering in Delhi increased by 44%


from Dainik Bhaskar /national/news/29917-patients-increased-in-the-last-24-hours-937-lakh-cases-in-the-country-so-far-patients-recovering-in-delhi-increased-by-44-127514706.html
https://ift.tt/2B3zGBM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post