बुधवार, 15 जुलाई 2020

देहरादून के छुखुवाला इलाके में बारिश के कारण इमारत गिरी, 3 की मौत, 3 को जिंदा निकाला गया; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यहां आज सुबह छुखुवाला इलाके में एक इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ के डीजी सत्य प्रधान ने बताया कि मलबे से 3 शव और 3 लोगों को जिंदा निकाला है। बचाव का काम जारी है। मारे गए लोगों में एक बच्ची और दो महिलाएं शामिल हैं। इनमें से एक महिला गर्भवती थी।

बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण एक बाउंड्री वॉल गिरी, इससे इमारत भी ढह गई। अभी एक-दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

तेज बारिश के कारण राज्य में कई रास्ते बंद हुए

राज्य में बीते दो-तीन दिन से तेज बारिश हो रही है। यहां गंगा, यमुना, शारदा नदियां उफान पर हैं। भूस्खलन और पानी के तेज बहाव के साथ आए मलबे के कारण बद्रीनाथ हाईवे और देहरादून-मसूरी मार्ग बंद हो गया है। उधर, उत्तरकाशी में यमुनोत्री मार्ग शुक्रवार से ही बंद है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एनडीआरएफ की स्थानीय टीम ने मलबे से 3 शव निकाले। इनमें एक बच्ची और दो महिलाएं थीं। जान गंवाने वाली एक महिला गर्भवती थी।


from Dainik Bhaskar /national/news/uttarakhand-dehradun-chhukhuwala-building-collapse-news-and-updates-127514833.html
https://ift.tt/30ai4N4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post