यहां आज सुबह छुखुवाला इलाके में एक इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ के डीजी सत्य प्रधान ने बताया कि मलबे से 3 शव और 3 लोगों को जिंदा निकाला है। बचाव का काम जारी है। मारे गए लोगों में एक बच्ची और दो महिलाएं शामिल हैं। इनमें से एक महिला गर्भवती थी।
बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण एक बाउंड्री वॉल गिरी, इससे इमारत भी ढह गई। अभी एक-दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
#UPDATE NDRF team rushed to building collapse site at Chhukhuwala, Dehradun & did search & rescue operation with local SDRF. 3 rescued alive and 3 dead bodies retrieved. Operation on: Satya Pradhan, Director General of NDRF (National Disaster Response Force). #Uttarakhandhttps://t.co/cM8AqvVYYXpic.twitter.com/u4VAMsRPnj
— ANI (@ANI) July 15, 2020
तेज बारिश के कारण राज्य में कई रास्ते बंद हुए
राज्य में बीते दो-तीन दिन से तेज बारिश हो रही है। यहां गंगा, यमुना, शारदा नदियां उफान पर हैं। भूस्खलन और पानी के तेज बहाव के साथ आए मलबे के कारण बद्रीनाथ हाईवे और देहरादून-मसूरी मार्ग बंद हो गया है। उधर, उत्तरकाशी में यमुनोत्री मार्ग शुक्रवार से ही बंद है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/uttarakhand-dehradun-chhukhuwala-building-collapse-news-and-updates-127514833.html
https://ift.tt/30ai4N4
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.