पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड-19 वैक्सिन के दूसरे फेज का ट्रायल मंगलवार से शुरू होगा। वैक्सिन को तैयार करने में सीरम ने ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेक के साथ करार किया है।
एसआईआई में सरकार और विनियामक मामलों के अतिरिक्त निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि हमें केंद्रीय औषधि मानक और नियंत्रण संगठन से मंजूरी मिल गई है। हम 25 अगस्त से भारती विद्यापीठ अस्पताल में मानव क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने जा रहे हैं। उधर, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 31 लाख 64 हजार 881 हो गई है। सोमवार को 59 हजार 969 मरीज बढ़े।
पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश:
भोपाल में संक्रमितों की संख्या 10 हजार को पार गई। अब तक राजधानी में 10 हजार 068 केस हो गए हैं। वहीं, राजाभोज एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के इंचार्ज एयरपोर्ट मैनेजर श्याम टेकाम की पत्नी नीरा टेकाम की कोविड से मौत हो गई। वे कोविड डेडिकेटिड चिरायु अस्पताल में भर्ती थीं। इससे भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 274 पर पहुंच गई है। राज्य में सोमवार को 22400 सैंपल की जांच की गई। अब तक राज्य में 12 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है।
2. राजस्थान.
राज्य के सरकारी अस्पतालों में वेंटीलेटर की कमी का मामला विधानसभा में उठा। पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने कोरोना से लड़ाई में सरकार की तैयारियों को नाकाफी बताया। उधर, जयपुर में मरीजों की संख्या 9 हजार के पार हो गई। पिछले एक हफ्ते में 3 बार केस 200 से ज्यादा आए। जोधपुर में हत्या के बाद एक युवक संक्रमित मिला। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया। शहर में 9 दिनों में 817 एक्टिव केस बढ़ गए।
3. बिहार.
पटना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18843 हो गई है। अब तक 15885 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 2885 एक्टिव केस हैं। एम्स में पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इनमें पटना के दो मरीज हैं। राज्य में कोरोना के टेस्ट की संख्या में कमी आई है। सोमवार को सिर्फ 60 हजार 215 सैंपल की जांच की गई। रविवार को यह संख्या 1 लाख 1 हजार 36 थी।
4. महाराष्ट्र
राज्य में सोमवार को 46 हजार 616 लोगों के सैंपल की जांच की गई। पिछले तीन दिनों में यहां भी टेस्टिंग में गिरावट देखी गई है। मुंबई से अच्छी खबर मिल रही है। यहां सोमवार को 743 केस मिले और सिर्फ 20 लोगों की मौत हुई। यहां रिकवरी रेट 81% से ऊपर चला गया है। मरीजों की संख्या 1.37 लाख है। इनमें से सिर्फ 18 हजार 267 एक्टिव मरीज हैं।
5. उत्तरप्रदेश
राज्य में पिछले पांच दिनों में 24 हजार से ज्यादा केस बढ़ गए हैं। वहीं, 349 मरीजों की जान चली गई। सरकार का कहना है कि केस बढ़ने की वजह ज्यादा टेस्टिंग है। सोमवार को राज्य में 1.6 लाख सैंपल की जांच की गई। अच्छी खबर है कि पिछले 24 घंटे में जहां 4 हजार 601 मरीज मिले, वहीं 4 हजार 494 लोग स्वस्थ भी हो गए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-25-august-127650310.html
https://ift.tt/3hsfglS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.