मंगलवार, 25 अगस्त 2020

डब्ल्यूएचओ ने कहा- प्लाज्मा से कारगर इलाज होने के कम सबूत, अमेरिकी साइंटिस्ट की जल्दबाजी में वैक्सीन को मंजूरी न देने की सलाह; दुनिया में 2.38 करोड़ केस

दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 2 करोड़ 38 लाख 6 हजार 794 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 63 लाख 56 हजार 848 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 16 हजार 950 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि ब्लड प्लाज्मा से संक्रमितों के सुरक्षित और कारगर इलाज होने के काफी कम सबूत हैं।

डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने सोमवार को ट्रम्प की ओर से अमेरिका में प्लाज्मा की मदद से मरीजों के इलाज को मंजूरी देने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में प्लाज्मा थैरेपी से इलाज को लेकर बहुत सारे शोध हो रहे हैं। हालांकि, इनमें से कुछ में ही इसके असरकारी होने की बात सामने आई है।

अमेरिकी साइंटिस्ट और व्हाइट हाउस कोरोना टास्क फोर्स के मेम्बर डॉ. एंथनी फॉसी ने जल्दबाजी में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए। बिना समुचित ट्रायल के किसी वैक्सीन को मंजूरी देने से दूसरे वैक्सीन के लिए दिक्कते बढ़ेंगी। उनके लिए ह्यूमन ट्रायल के लिए लोगों को जुटाना कठिन होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में खुद को फायदा पहुंचाने के लिए किसी वैक्सीन को मंजूरी दे सकते हैं।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 59,05,614 1,80,936 31,99,682
ब्राजील 36,10,028 1,14,913 27,09,638
भारत 31,64,881 58,546 24,03,101
रूस 9,61,493 16,448 7,73,095
साउथ अफ्रीका 6,09,773 13,059 5,06,470
पेरू 5,94,326 27,663 3,99,357
मैक्सिको 5,60,164 60,480 3,83,872
कोलंबिया 5,41,147 17,316 3,74,030
स्पेन 4,20,809 28,872 उपलब्ध नहीं
चिली 3,99,568 10,916 3,72,464

कोलंबिया: संक्रमितों का आंकड़ा 5.50 लाख के पार
कोलंबिया में 24 घंटे में 10 हजार 549 मामले सामने आए और 296 मौतें हुईं। इसी के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 51 हजार 696 हो गया है। अब तक यहां 17 हजार 612 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि इसके बावजूद देश की राजधानी बोगोटा की मेयर क्लाउडिया लोपेज ने सोमवार से लॉकडाउन हटाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि सितंबर महीने भर बोगोटा में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। हालांकि, ज्यादातर दुकानें खोलने की इजाजत दे दी गई है।

मैक्सिको: एक दिन में 3 हजार से ज्यादा मामले
मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 3541 मामले समने आए हैं और 320 लोगों की जान गई है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 63 हजार 705 हो गया है। अब तक यहां 60 हजार 800 मौतें हुई हैं। सोमवार को मैक्सिको में अमेरिका के राजदूत किस्ट्रोफर लैंड ने देश में रह रहे लोगों को बिना जरूरी काम के अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पार नहीं करने की अपील की। बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते महीने अमेरिका और मैक्सिको के बीच गैर जरूरी सफर करने पर पाबंदी लगाई गई थी।

ब्राजील: देश में अब तक 1.15 लाख से ज्यादा मौतें
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 17 हजार 78 मामले सामने आए हैं और 565 मौतें हुई हैं। देश में अब संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख 22 हजार 861 हो गया है। अब तक 1 लाख 15 हजार 309 लोगों की जान गई है। इस बीच सोमवार को ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने देश के डॉक्टरों के साथ मीटिंग की। इसमें उन्होंने डॉक्टर्स को बीमार लोगों पर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल से जुड़े सबूत दिखाने को कहा। इस दौरान उन्होंने देश में बढ़ते संक्रमण और हर दिन होने वाली करीब 1000 लोगों की मौत पर कुछ भी नहीं बोला।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एक टेस्टिंग सेंटर पर लोगों की जांच करने में जुटी मेडिकल टीम। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के करीब पहुंच गया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lnwljp
https://ift.tt/3j8FLgw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post