मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के जनपद मुख्यालय धनोरा से 35 किमी दूर चाचरिया पंचायत के नवाड़ फलिया में सालों से पक्की सड़क नहीं बनी है। कीचड़ होने से वाहन फलिया तक नहीं जा पाते। रविवार को एक दिव्यांग गर्भवती महिला गायत्री (20) को लेवर पेन होने पर परिवार वाले उसे झोली में डालकर 3 किमी दूर चाचरिया तक पैदल ले गए। हालत गंभीर होने पर महिला को सेंधवा रैफर किया गया। शाम 6 बजे उसका प्रसव हुआ।
धरने पर बैठे स्टूडेंट्स
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में अगले सेमेस्टर की फीस माफ करने और हर साल पहले से तय बढ़ोत्तरी को रोकने की मांग को लेकर करीब 10 दिन से धरने पर बैठे स्टूडेंट्स ने सोमवार को वाइस चांसलर ऑफिस पर ताला लगा दिया। पीयू में फीस माफ करने को लेकर अलग-अलग छात्र संगठन चार महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने पर इनका गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
सुखना से पानी छोड़ने के बाद भर गया पार्क
फोटो चंडीगढ़ के मोहाली जिले के एमसी पार्क की है। यहां पानी भरने से बच्चे अब यहां स्वीमिंग कर रहे हैं। पूरे पार्क को काफी नुकसान हुआ है। म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन को इसके मेंटेनेंस पर अब कई लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
24 किमी की दूरी होगी कम
असम के गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर से भारत की सबसे लंबी रोपवे सेवा शुरू हो गई है। सोमवार को कैबिनेट मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने इसका उद्घाटन किया। यह रोपवे लोगों को गुवाहाटी (कचहरी घाट) से उत्तरी गुवाहाटी (डोल गोविंदा मंदिर) तक सिर्फ 8 मिनट में पहुंचाएगा। सड़क मार्ग से इन दोनों इलाकों के बीच की दूरी 24.4 किमी है, जिसे पूरा करने में करीब एक घंटा लगता था।
आईआईटी बॉम्बे का 58वां दीक्षांत समारोह
कोरोना संकट के बीच आईआईटी बॉम्बे ने रविवार को वर्चुअल रियलिटी (वीआर) तकनीक से 58वां दीक्षांत समारोह किया। 1255 से अधिक छात्र घरों में थे और खुद के एनिमेटेड अवतार को आभासी मंच पर एनिमेटेड डायरेक्टर सुभाषिस चौधुरी से डिग्रियां लेते देख रहे थे। मेडल चीफ गेस्ट नोबेल विजेता डंकन हाल्डेन के 3-डी अवतार ने दिए।
देश और आईआईटी के 62 साल के इतिहास में पहली बार है, जब दीक्षांत समारोह इस तरह हुआ। आईआईटी का दावा है कि दुनियाभर में कई दीक्षांत समारोह ऑनलाइन हुए, लेकिन इस तरह कोई नहीं हुआ। सभी छात्र एक मोबाइल एेप के जरिए समारोह से जुड़े थे। जून में यही आईआईटी ऑनलाइन लेक्चर देने वाला देश का पहला संस्थान बना था।
इस बार नहीं निकाला जाएगा नगर कीर्तन
आज जगत पिता श्री गुरु नानक देव जी और जगत माता सुलक्खणी जी का पावन विवाह है। सुबह श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएंगे। इसके बाद धार्मिक दीवान सजाए जाएंगे। धार्मिक दीवान में रागी जत्थे, कथावाचक, ढाडी जत्थे, कविश्र जत्थे, प्रचारक, इलाही बाणी का कीर्तन और गुरु इतिहास सुनाकर संगत को निहाल करेंगे। रात 10 बजे धार्मिक दीवान का समापन होगा। लंगर में विवाह पर्व की भाजी बांटी जाएगी। गुरुद्वारा डेहरा साहिब में भी ऐसा ही धार्मिक दीवान सजेगा।
जिले में कुल 902.3 एमएम बारिश
मानसून का तीसरा महीना अगस्त भी जमशेदपुर के लिए अच्छा रहा। अब तक जिले में कुल 902.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह औसत से करीब 100 मिलीमीटर ज्यादा है। पूर्वी सिंहभूम में तीसरे महीने भी औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। अगस्त में अब तक 342.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
अधिक बारिश का असर नदी-नालों पर दिख रहा है। खरकई और सुवर्णरेखा नदियां उफान पर हैं। ऐसे में दोनों नदियों से सटाकर बनाए गए मरीन ड्राइव की खूबसूरती नदी के साथ और भी बढ़ गई है। यह रानी के गले के डायमंड नेकलेस की तरह दिखाई दे रहा है।
अगस्त के 2 हफ्ते में 866 मिलीमीटर बारिश
सूरत में अभी तक 1751 मिमी यानी 131 फीसदी बारिश हो चुकी है। 10 अगस्त की सुबह 6 बजे तक शहर में 885 मिमी बारिश हुई थी। पिछले दो हफ्ते, यानी 10 अगस्त से 24 अगस्त तक 866 मिमी बारिश हुई। अगस्त के दो हफ्ते में यह पिछले 6 साल में सबसे अधिक बारिश है। पिछले साल 24 अगस्त तक 1236 मिमी बारिश हुई थी।
रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक शहर में 4 इंच बारिश हुई। जिले के बारडोली में साढ़े चार इंच से अधिक, उमरपाड़ा, कामरेज और मांडवी में तीन से साढ़े चार इंच बारिश हुई।
300 साल पुराने शिव मंदिर तीन दिन से डूबे
विदिशा में बेतवा नदी में उफान से करीब 300 साल पुराने ऐतिहासिक चरणतीर्थ मंदिर तीन दिन से डूबे हैं। रंगई स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर की यज्ञशाला तक पानी पहुंच गया है। भोपाल और रायसेन में अच्छी बारिश होने से बेतवा का जलस्तर बढ़ा है।
गुजरात में सीजन की बारिश 100% पार
गुजरात में सोमवार को सुबह 8 बजे तक औसतन 102.73 प्रतिशत बारिश हुई। छह साल बाद अगस्त में सीजन की कुल बरसात हो गई। 24 घंटे में प्रदेश की 251 तहसीलों में बारिश हुई। जामनगर के जोडिया में 36 घंटे में 16 इंच तो राजकोट के टंकारा में 15 इंच, अबडासा, गोंडल और भाणवड में 7-7 इंच बारिश हुई। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 1900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
भारी बारिश से 9 लोगों की मौत हो गई। इस साल कच्छ जोन में सबसे अधिक 188%, सौराष्ट्र में 135%, जबकि उत्तर में 88%, मध्य में 79%, दक्षिण में 91% बारिश हुई। जलाशयों में 71% पानी जमा हो गया। 76 डैम में 100%, 44 डैम में 90 से 100%, 14 डैम में 80 से 90% और 19 डैम में 70 से 80% पानी जमा हो गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CZDkxw
https://ift.tt/32o0OVK
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.