बुधवार, 20 मई 2020

सब्जी बेचने जा रहे किसानों के वाहन को ट्रक ने टक्कर मारी, 6 लोगों की मौत

लॉकडाउन के बावजूद उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे हैं। बुधवार तड़के इटावा में पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार6 किसानों की मौत हो गई, एक घायल हो गया। घायल किसानको सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती करवाया है। पुलिस ने बताया कि किसान सब्जी बेचने के लिए नवीन मंडी जा रहे थे।

नेशनल हाइवे-2 परफ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में ये हादसा हो गया। पक्के बाग के पास ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप में सवार किसान बकेवर थाना इलाके के थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके ड्राइवरऔर मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटनास्थल का मुआवना करते हुए प्रशासनिक अधिकारी।

मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की मदद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायल को 50 हजार रुपए की मदद देने के निर्देश दिए हैं।हादसे में मारे गए किसानों में समाजवादी पार्टी के बकेवर नगर अध्यक्ष राजेश यादव भी शामिल थे। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने सरकार से मांग की है कि मृतक किसानों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए की सहायता दी जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनके प्रति संवेदना जताई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर घटनास्थल की है। हादसे में घायल किसान को सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती करवाया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WLBA1N
https://ift.tt/2Tm9dVI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post