लवकुश मिश्रा, कोरोना काल में अनलॉक के बाद से देशभर में कुल 230 कोविड स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें से 172 ट्रेनें 30 से 50 फीसदी खाली दाैड़ रहीं, सिर्फ 58 ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी 100% है। इनमें से 12 ट्रेनें सूरत होकर जाने वाली हैं। अधिकतर ट्रेनें मुंबई-दिल्ली और दिल्ली हावड़ा रूट पर चलाई जा रही हैं। 230 स्पेशल ट्रेनों में 30 ट्रेनें स्पेशल राजधानी हैं। कुल 58 ट्रेनें ऐसी हैं, जो 100% ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही हैं। यानी इन्हें भरपूर यात्री मिल रहे हैं। बाकी की ट्रेनें 30 से 50 प्रतिशत खाली चल रही हैं। अब 90 और ट्रेनें चलाने की योजना है। इन ट्रेनों की लिस्ट बन चुकी है, लेकिन ये कब से चलाई जाएंगी इसका निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है।
हफ्ते में 5 दिन चलने वाली ताप्ती गंगा ट्रेन की डिमांड सबसे ज्यादा
रेलवे के आंकड़ों के अनुसार 230 स्पेशल ट्रेनों में से 58 ट्रेनें फुल ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही हैं। इनमें से 12 ऐसी ट्रेनें हैं, जो केवल सूरत से फुल होकर जा रही हैं। लॉकडाउन के बाद हुए अनलॉक में शहर खुलने के बाद व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आ रही है। कोरोना मामले में वृद्धि के बावजूद भी लोगों की आवाजाही में फर्क नहीं पड़ा है। इसका नतीजा यह हुआ कि सूरत से आने-जाने वाली ट्रेनों में डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। सूरत से हफ्ते में 5 दिन चल रही ताप्ती गंगा ट्रेन में इन दिनों डिमांड सबसे ज्यादा है।
इनकी ऑक्यूपेंसी 90% से ज्यादा
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /local/gujarat/news/out-of-230-special-trains-172-are-30-to-50-empty-rash-occupancy-100-of-only-58-trains-12-of-which-are-going-through-surat-127550033.html
https://ift.tt/39tkoml
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.