शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

एक दिन में 64 हजार 142 मरीज बढ़े, देश में अब तक 24.59 लाख केस; महाराष्ट्र में अब तक एक हजार कैदी संक्रमित, 6 की मौत

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 24 लाख 59 हजार 613 हो गई है। गुरुवार को एक दिन में 64 हजार 142 मरीज बढ़े। यह आंकड़े covid19india के मुताबिक हैं। उधर, महाराष्ट्र में अब तक एक हजार कैदी और 292 जेल स्टाफ संक्रमित हो चुका है। राज्य के जेल विभाग ने शुक्रवार को बताया कि 6 कैदियों की अब तक मौत हो चुकी है।

पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश
स्वतंत्रता दिवस पर निजी तौर पर होने वाले ध्वजारोहण समारोहों में अधिकतम पांच लोग शामिल हो सकेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी कर दी है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि 15 अगस्त पर होने वाले आयोजन में सम्मिलत लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तर पर कोई भी सार्वजनिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।

2. राजस्थान
राज्य में कोरोना की जांच तेजी से बढ़ रही है। जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में अब तक 3 लाख कोरोना टेस्ट पूरे किए जा चुके हैं। शहर में 157 केस सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें मानसरोवर में 22, झोटवाड़ा में 14 केस शामिल हैं। शहर में 5 हजार से ज्यादा लोग पॉलिसी ले चुके हैं। इस पॉलिसी के तहत घर पर रहते हुए दवाइयां, ऑक्सीमेटर, एंबुलेंस, ऑक्सीजन, नेबुलाइजेशन, ई-कंसल्टेंट और टेलिमेडिसीन का खर्च भी दिया जा रहा है।

जोधपुर में इस शनिवार और रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा। प्रशासन ने इस वीकेंड शनिवार को स्वतंत्रता दिवस का अवकाश होने और दूसरे दिन रविवार की छुट्टी होने से लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया है। प्रशासन ने 7 अगस्त से जोधपुर नगर निगम और इससे सटे 20 गांवों में लॉकडाउन लगाया था।

3. बिहार
राज्य में गुरुवार को रिकॉर्ड 1 लाख 4 हजार 452 लोगों की जांच की गई। इस दौरान 3906 संक्रमित मिले हैं। यह संख्या देखने में जरूर बड़ा लग रहा है, लेकिन संक्रमण दर कम होकर 3.74% ही रह गई है। 13 दिन पहले यह दर 14% के करीब थी। एम्स में कोरोना से 1980 बैच के थर्ड टॉपर रिटायर आईएसएस मनोज श्रीवास्तव की मौत हो गई।

4.महाराष्ट्र
राज्य में पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के और 381 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीन जवानों की मौत हो गई। राज्‍य में अब तक 124 पुलिसकर्मियों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार, राज्‍य में अब तक 11,773 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 9,416 पुलिसकर्मी ठीक हो गए जबकि 2,233 का अभी इलाज चल रहा है।

5. उत्तरप्रदेश
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में गुरुवार को 87 हजार 216 सैंपल्स की जांच हुई। प्रदेश में अबतक 3 लाख 51 हजार 127 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। बुधवार को टेस्टिंग के दौरान 5 सैंपल के 2990 पूल लगाए गए , जिसमें से 435 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 198 पूल लगाए गए जिसमें से 29 में पॉजिटिविटी देखी गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास सीडब्ल्यूजी विलेज में बने कोविड सेंटर की है। यहां एक कोरोना मरीज ने बच्चे को जन्म दिया। मेडिकल स्टाफ इस बच्चे की देखभाल कर रहा है।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-14-august-2020-127616584.html
https://ift.tt/3als8rh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please let me know.

Popular Post