स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के नौगाम में शुक्रवार को आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। पुलिस के मुताबिक 3 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जिसमें 2 पुलिसकर्मियों की इलाज के दौरान जान चली गई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
आतंकी हमला श्रीनगर सिटी के बाहरी इलाके में हुआ। इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा के अवंतीपोरा में आतंकियों के तीन ठिकाने ध्वस्त किए थे।
#Terrorists fired #indiscriminately upon police party near #Nowgam Bypass. 03 police personnel injured. They were shifted to hospital for treatment where 02 among them attained #martyrdom. Area cordoned off. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 14, 2020
पिछले कुछ दिनों में पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर हमलों में तेजी आई है। 12 अगस्त को भी बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था। आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी को निशाना बनाया था।
एक महीने पहले सीआरपीएफ पार्टी पर हुआ था हमला
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में 1 जुलाई को सीआरपीएफ की पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया था। फायरिंग में 1 जवान शहीद हो गया और 3 जख्मी हुए थे। आतंकियों की फायरिंग की चपेट में आए 1 नागरिक की भी मौत हो गई थी। मारे गए व्यक्ति के साथ उनका 3 साल का पोता भी था। सिक्योरिटी फोर्सेज ने बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया था।
जून तक 128 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने 30 जून को बताया था कि अब तक 128 आतंकी मारे जा चुके हैं। इनमें 70 हिजबुल मुजाहिदीन, 20-20 लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के थे। बाकी दूसरे आतंकी संगठनों के थे। डीजीपी के मुताबिक पाकिस्तान में आतंकियों के लॉन्च पैड सक्रिय हैं। वहां से भारत में आतंकी भेजने की लगातार कोशिश की जा रही है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/terrorist-attack-on-police-party-jammu-and-kashmir-incident-127616611.html
https://ift.tt/3iFHGsC
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.