उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। जिसके बाद यूपी में संक्रमितों की संख्या 4057 हो गई है। पिछले 24 घंटें में कई जिलों में पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं। इसमें बलिया और हापुड़ में 10-10, गाजीपुर में सात, सिद्धार्थनगर में पांच, वाराणसी में दो, कानपुर में दो, हमीरपुर में एक,कन्नौज में एक,गोरखपुर में एक नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वाराणसी के लमही सब्जी मंडी में आने वाले किसानों और व्यापारियों ने प्रशासनस की सख्ती के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना शुरू कर दिया है। इस बीच झांसी में महाराष्ट्र से आ रही एक निजी कार झांसी में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए। ये लोग महाराष्ट्र से बिहार जा रहे थे।
वाराणसी मेंलमही सब्जी मंडी में शुक्रवार से खुल रही है। पुलिसिया सख्ती के असर कहे या मुकदमे का भय किसानों एवं व्यापारियों ने खुद सोशल डिस्टेंसिग का पालन शुरू कर दिया यहां पर 11 मई को मंडी खोलने के समय को लेकर व्यापारियों ने हंगामा किया तो पुलिस ने सख्त तेवर दिखाए थे। कार्यवाहक चौकी प्रभारी अजय प्रताप ने मुकदमा दर्ज कराया था। सख्ती के बाद अब मुकदमे का भय से यहां आने वाले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन शुरू कर दिया है।
बेवजह घूम रहे 15 प्रवासियों पर दर्ज किया गया केस
वाराणासी: जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने का क्रम जारी है।शुक्रवार शाम तक यहां बीएचयू लैब से आई रिपोर्ट में 3 नए लोग पॉजिटिव पाए गए। अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 93 तक पहुंच गई है। अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 55 लोग स्वस्थ हुए हैं। शिवाला इलाके को नया हॉट स्पॉट बनाया गया है। स्वास्थ विभाग की 33 टीमों द्वारा क्लस्टर कैंटोमेंट बनाकर जांच किया जा रहा है। वहीं 15 प्रवासियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीडीओ मधुसूदन ने बताया कि क्वारैंटाइन के निर्देश के बावजूद ये लोग घूम रहे थे। जालहुपुर के 13 मजदूर शामिल हैं।
औरैया में सड़क हादसे में 24 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के 3:30 बजे हाईवे पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। इसमें 24 मजदूरों की मौत हो गई। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया है कि 35 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से 20 को जिला अस्पताल, जबकि गंभीर रूप से जख्मी 15 लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा औरैया के पास चिरूहली क्षेत्र में एक ढाबे के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक में मजदूर सवार थे। दिल्ली से आया एक ट्रक चाय पीने के लिए ढाबे के पास रुका था। तभी राजस्थान से आ रहे ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।
महाराष्ट्र से बिहार जा रही कार अनियंत्रित होकर पलटी ड्राइवर सहित 5 गम्भीर घायल
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शुक्रवार शाम कोटवली क्षेत्र में एक निजी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ड्राइवर सहित 5 लोग घायल हो गए। उन्हें 108 एम्बुलेंस से भेजकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी घायल अपनी निजी टैक्सी से महाराष्ट्र से बिहार जा रहे थे।ये हादसा राष्टीय राज्यमार्ग 44 पर स्थित नेहरू महाविद्यालय के पास हुआ।कार हाइवे किनारे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसके चलते उसमें सवार ड्राइवर सहित 5 को चोटें आई हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/uttar-pradesh-coronavirus-live-updates-cases-latest-news-may-16-agra-kanpur-lucknow-meerut-gautam-buddha-nagar-noida-varanasi-aligarh-lockdownd-against-15-migrants-moving-out-in-varanasi-without-any-reason-127307418.html
https://ift.tt/2yZHnrq
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, please let me know.